Jai Shankar yadav की कलम से....
क्या नहीं दिया जा रहा है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर यानि 1076 नंबर पर!!!
इस नंबर पर बहुत कुछ होता है भईया ...
मिसाल के तौर पर सबसे पहले तो आपका स्वागत होता है उसके बाद आपके हर सवाल के जवाब में माफी मांगते हैं, फिर सबसे बड़ी बात तो ये सुनने को मिलती है कि -
माफ कीजियेगा 1076 पर सरकारी चोर लुटेरे डकैत घूसखोर भ्रष्टाचारी सरीखे नौकरशाहों की शिकायत नहीं दर्ज की जाती है क्योंकि ऊपर से अभी तक ऐसे कोई आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं।
इतनी सारी सुख-सुविधाएं तो योगीराज ने हम सबको घर बैठे दे रखी हैं अब आप और क्या चाहते हैं कि इस रामराज्य में उत्तर प्रदेश से भ्रष्टाचार और उनके भ्रष्टाचारियों का सफाया ही पूरी तरह से कर दिया जाए l