Ab hariyadaa me bhupendar shing hunddaa kaanresh se bagavat ko teayaar

अब हरियणा में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कांग्रेस से बगावत को तैयार। 
कांग्रेस भटक गई है। मैं मुख्यमंत्री बनूंगा और चार उपमुख्यमंत्री बनाऊंगा।
================
18 अगस्त को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में परिवर्तन रैली की। इस रैली में हुड्डा ने साफ कहा कि कांग्रेस भटक गई है और मैं आर पार की लड़ाई लडऩे के लिए तैयार हंू। लेकिन लड़ाई का फैसला मैं अकेला नहीं कर सकता। मैं चंडीगढ़ में जाकर एक कमेटी बनाऊंगा जो आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर निर्णय करेगी। इस कमेटी में मुझे समर्थन देने वाले सभी 13 विधायक शामिल होंगे। हुड्डा ने कहा कि मैं जो रणनीति बना रहा हंू उसके अंतर्गत मैं ही हरियाणा का मुख्यमंत्री बनूंगा। मेेरे मुख्यमंत्री बनने पर हरियाणा में चार उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। ये उपमुख्यमंत्री  पिछड़े, दलित, ब्राह्मण आदि वर्ग का होगा। मेरी ओर से खाती, लोहर जैसी जातियों के व्यक्तियों को उम्मीदवार बनाया जाएगा। हालांकि रैली में हुड्डा ने अलग पार्टी बनाने की घोषणा नहीं की, लेकिन कांग्रेस के नेतृत्व को साफ कर दिया है कि वे बगावत के लिए तैयार है। यदि कांग्रेस ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया तो वे अलग पार्टी बनाकर हरियाणा में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। हुड्डा ने कहा कि मैंने देशहित कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का समर्थन किया है, लेकिन इस मुद्दे पर मैं भाजपा को वोट बंटोरने नहीं दूंगा। हरियाणा के मतदाताओं को खुश करने के लिए हुड्डा ने अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया। किसानों की कर्जमाफी, दो एकड़ भूमि के किसान को मुफ्त बिजली, कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सभी सुविधाएं, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, फसल बीमा की किस्त सरकार के द्वारा जमा कराने, हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने, 75 प्रतिशत नौकरियां हरियाणा के लोगों को देने, वृद्धावस्था पेंशन पांच हजार रुपए करने, रोडवेज में महिलाओं को फ्री सफर की सुविधा जैसी घोषणाएं हुड्डा ने की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान जिन ग्रेज्युऐट युवको को क्लास डी में नौकरी दी है, उन्हें मैं क्लास सी में पदोन्नत कर दूंगा। 
नहीं आए प्रदेश अध्यक्ष:
हुड्डा की परिवर्तन रैली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर वरिष्ठ नेता किरण चौधरी आदि उपस्थित नहीं रहे, लेकिन कांग्रेस के विधायक करण दलाल ने साफ कहा कि कांग्रेस हुड्डा को नेतृत्व दे तो ठीक है, नहीं तो हुड्डा अलग दल बनाने के लिए स्वतंत्र हैं। रैली हुड्डा के पुत्र दीपेन्द्र हुड्डा ने भी कांग्रेस नेतृत्व को साफ साफ संकेत दे दिए। 


Popular posts
आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव जयंती लखनऊ परिवर्तन चौक पर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई जयंती समारोह में उपस्थित *
Image
राष्ट्रीय लोक दल के युवा जिला अध्यक्ष सर्वेश वर्मा के जनपद के प्रथम आगमन पर हुआ जगह-जगह जोरदार स्वागत"
Image
*स्वाट/सर्विलांस व थाना असन्द्रा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर भतीजे सहित दो हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद-*
Image
*मिशन शक्ति फेस 05 अभियान के तहत महिलाओ को किया जागरूक*
Image
बहराइच में मूर्ति विसर्जन जुलूस में भारी बवाल: फायरिंग में युवक की मौत के बाद पथराव और आगजनी"
Image