७० बर्षीय पादरी ने की गन्दी हरकत,केस दर्ज, जब आर्शीवाद लेने पहुंची चर्च मे लड़की।










 आशीर्वाद लेने पहुंची तीन नाबालिग लड़कियों से ७० वर्षीय पादरी ने की गंदी हरकत, केस दर्ज केरल में आशीर्वाद लेने के लिए चर्च पहुंची नाबालिग से ७० वर्षीय पादरी द्वारा गंदी हरकत किए जाने का मामला सामने आया है। ...












कोच्‍ची, पीटीआइ। केरल में आशीर्वाद लेने के लिए एक चर्च के कार्यालय पहुंची तीन नाबालिग लड़कियों से ७० वर्षीय पादरी द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना एर्नाकुलम जिले के चेंदमंगलम स्थित सीरियन कैथोलिक चर्च में पिछले महीने हुई। आरोपी पादरी जॉर्ज पादयट्टी  के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पादरी केस दर्ज किए जाने के बाद से फरार हो गया है। पुलिस शिद्दत से उसकी तलाश कर रही है। आरोपी पादरी के खिलाफ वड़ाक्‍केकारा थाने  में यौन अपराधों से बाल संरक्षण कानून 'पॉस्‍को एक्‍ट'   की विभिन्‍न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस वक्‍त हुई जब नौ साल की लड़कियां चर्च में पादरी से आशीर्वाद लेने के लिए उसके ऑफ‍िस गई थीं। सिरो मालाबार चर्च के सूत्र ने बताया कि पादरी थे एर्नाकुलम-अंगमाली आर्कडीओस  द्वारा निलंबित कर दिया गया है। यही नहीं आरोपी पादरी को पुलिस की जांच में सहयोग करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इससे पहले जालंधर के पूर्व बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर साल २,०१४ से २,०१६ के बीच एक नन का यौन शोषण करने के आरोप लगा था। २१ सितंबर २,०१८ को दुष्कर्म के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था हालांकि बाद में उन्‍हें जमानत भी मिल गई थी। केरल पुलिस ने १,४०० पन्नों का आरोपपत्र अदालत में दाखिल किया था। इसमें ८३ गवाहों के नाम शामिल हैं। इन गवाहों में साइरो-मालाबार कैथोलिक चर्च के कार्डिनल, मार जॉर्ज एलेनचेरी, तीन बिशप, ११ पादरी और कई नन शामिल हैं












 

Popular posts
आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव जयंती लखनऊ परिवर्तन चौक पर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई जयंती समारोह में उपस्थित *
Image
*स्वाट/सर्विलांस व थाना असन्द्रा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर भतीजे सहित दो हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद-*
Image
राष्ट्रीय लोक दल के युवा जिला अध्यक्ष सर्वेश वर्मा के जनपद के प्रथम आगमन पर हुआ जगह-जगह जोरदार स्वागत"
Image
*मिशन शक्ति फेस 05 अभियान के तहत महिलाओ को किया जागरूक*
Image
बहराइच में मूर्ति विसर्जन जुलूस में भारी बवाल: फायरिंग में युवक की मौत के बाद पथराव और आगजनी"
Image