आपूर्ति विभाग, लखनऊ की लापरवाही से किसी दिन बड़े ऑक्सीजन गैस सिलेंडर के भण्डारण की वजह से स्थानीय लोगों की जान-माल के लिए खतरा बनें हुए हैं इनसे गम्भीर हादसा हो सकता हैं।


  ऐशबाग रोड पर फ्लाई ओवर ब्रिज पुलिस चौकी के पास की सर्विस लेन जो कि नगर निगम व मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जोन-दो लखनऊ के मालवीय नगर वार्ड के अन्तर्गत आती है, इस सर्विस लेन पर रहने वाले स्थानीय निवासीगण व रास्ते से आने-जाने वाले राहगीर व स्कूल के बच्चों को पूरे वर्ष इस तरह की गंभीर समस्या से दो चार होना पड़ता है।
  फैक्ट्री एरिया होने के कारण कुछ आवासीय परिसरों में अवैध रूप से बिजली का वाणिज्यिक कनेक्शन है जो कि बिना लैंड यूज के है। हैवी लोड के कार्यों के कारण यहां घरों की ट्यूबलाइट,पंखे व अन्य उपकरण वोल्टेज ट्रिप के कारण उड़ जाते है अक्सर व खतरा हमेशा बना रहता है ।।
  आपूर्ति विभाग,हजरतगंज, लखनऊ के अन्तर्गत आने वाले गैस वैल्डिग सिलेंडर व इक्विपमेंट के कारखाने जिनकी बदबूदार गैसों के उत्सर्जन व उठा-पटक से समस्त मोहल्ला निवासी पीड़ित रहते है व स्कूल की दीवार से लगा हुए कारखाने से बच्चों के जीवन को व पास पड़ोस में रहने वाले परिवार के लोगों को जान का खतरा हमेशा बना रहता है व आये दिन सांस व फेफड़े से संबंधित रोगों से पीड़ित भी रहते हैं।
   कई बार जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी गयी है परन्तु समस्त विभागों की विभागीय सेटिंग के भ्रष्टाचार के कारण ना तो बेहद संकीर्ण इलाके में संचालित इन अवैध वाणिज्यिक ईकाईयों को बंद करवाया गया है जो कि आवासीय परिसर मे बिना किसी लैंड यूज के संचालित होती हैं और ना ही आम जनता को होने वाली मार्ग व प्रकाश की अव्यवस्थाओं से मुक्ति दिलवाई गयी है इन नगर निगम व मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, लखनऊ, जोन-दो के अधिकारियों के द्वारा ।।
सड़के टूटी-फूटी, सीवर लाइनें चोक व टूटे-फूटे उनके ढक्कन, बिजली के खंभों से इंटरनेट के एडाप्टर कटिया लगाकर अवैध रूप से बिजली चोरी होती है जिसके कारण आसपास के घरों में वोल्टेज ट्रिप होने की समस्या हो गई है व अक्सर विद्युत उपकरण फुंक जाते हैं।
   आपूर्ति विभाग,लखनऊ की लापरवाही से किसी दिन बड़े ऑक्सीजन गैस सिलेंडरों के भण्डारण की वजह से स्थानीय लोगों की जानमाल के लिए खतरा बने हुए हैं इनसे गंभीर हादसा हो सकता है ।।
प्रेषक- सरदार कवलजीत सिंह 
          (विज्ञापन प्रतिनिधि)