नवरात्रि दुर्गा पूजा को सफल बनाने के लिए ,रुपैडिहा -पीस कमेटी की बैठक सकुशल संपन्न हुआ।


 
बहराइच* जनपद के रुपैडिहा थाने में आज नवरात्र व दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। बताते चले २९ सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्र व दुर्गा पूजा के अवसर पर सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए जाए। इसी कड़ी में दुर्गापूजा को लेकर जनपद बहराइच के थाना रुपैडिहा में आज उपजिलाधिकारी नानपारा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आहुति की गई। थानाक्षेत्र में इस वर्ष १६५ स्थानो पर मां अम्बे की झांकी की स्थापना की जाएगी इस लिए स्थानीय पुलिस के लिए एक चुनौती भी है। सीओ नानपारा अरुणचंद्र ने जानकारी दी है की जिले में मूर्ति स्थापना के मामले में रुपैडिहा थाना दूसरे जबकि नानपारा प्रथम स्थान पर है। थाना प्रभारी मनीष कुमार पांडेय ने बैठक में आए सभी गणमान्य लोगो व श्री नवदुर्गा पूजा संचालन समिति के प्रत्येक अध्यक्षों से स्थल, रास्ते, व अन्य  किसी भी प्रकार के विवाद के बारे में अवगत कराने का आग्रह किया जिससे समय रहते समस्याओ का निपटारा कराया जा सके। नवाबगंज प्रधानसंघ अध्यक्ष हरीश वर्मा ने अवैध रूप से विभिन्न गांवो  में बिक रही खुलेआम नेपाली शराब पर पूर्ण रूप से पाबन्दी लगाए जाने की मांग की,  जिससे दुर्गापूजा व नवरात्र में किसी भी प्रकार की बाधा ना उत्पन्न हो। जिसकी सभी  ने एक स्वर में पुरजोर समर्थन किया।
बैठक का संचालन कर रहे डा.सनत कुमार शर्मा व अन्य व्यापारियों ने प्रशासन से रुपैडिहा में गंदगी व जाम की समस्याओ को लेकर उपजिलाधिकारी  नानपारा से निजात के लिए मांग की। इस मौके पर आनंद पाठक, डा. ए.एम. सिद्दीकी, डा. उमा शंकर वैध, पूर्व ब्लाक प्रमुख मो.रफी, रवींद्र शर्मा,  रुद्रप्रताप मिश्रा, भुवन भास्कर, शिवराज सिंह, अशोक मित्तल, देवेंद्र पाठक, हाजी मो.अनवर, प्रधान जुबैर अहमद फारूकी, मनीराम शर्मा, नबी अहमद, अमित मदेशिया, संजय वर्मा, शकील अहमद, प्रधान बलदेव आर्या, सहित सैकडो लोग मौजूद रहे।