ताजनगरी में खिलखिलाती धूप, आबोहवा में सुधार होने की उम्मीद बंधी।

सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को २४९ रहा एक्यूआई। बादल छाए रहने और हवा का बहाव कम होने से स्थिर हुए थे धूल कण। गुरुवार को हुआ मौसम साफ। ...   



  दीपावली पर ताजनगरी में हुई आतिशबाजी के बाद शहर की आबोहवा में लोग खुलकर सांस नहीं ले पा रहे हैं। मंगलवार के बाद बुधवार को भी ताजनगरी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) खराब स्थिति में रहा। हालांकि गुरुवार को स्थिति में सुधार हुआ है। सुबह से ही आसमान साफ रहने और दोपहर में धूप निकलने से लोगों ने राहत महसूस की है।संजय प्लेस स्थित ऑटोमैटिक मॉनीटरिंग स्टेशन पर बुधवार को एकत्र आंकड़ों के आधार पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) २४९ दर्ज किया गया। मंगलवार को ये आंकड़ा २३१ एक्यूआइ था। यहां वायु प्रदूषण के लिए मुख्य प्रदूषक तत्व अति सूक्ष्म कण (पीएम २.५) रहे।इस स्थिति में अधिक समय तक रहने पर सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। वायु प्रदूषण बढ़ा होने की वजह से बुजुर्गो, बीमार व्यक्तियों और छोटे बच्चों को दिक्कत हुई।                यह भी पढ़ें