आमने-सामने दो ट्रेनों के टक्कर से दस घायल , घटना स्थल की तस्वीर।


हैदराबाद में हुई एक घातक ट्रेन दुर्घटना में दस यात्रियों के घायल होने का समाचार प्राप्त हो रहा है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना तेलंगाना के हैदराबाद के कचेगुडा स्टेशन पर हुई है। जहा दो ट्रेनें आपस में टकराईं है।इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह हादसा उस समय हुआ जब हैदराबाद के कचेगुडा- मालकपेट रेलवे स्टेशनों के बीच एक एमएमटीएस ट्रेन और एक एक्सप्रेस ट्रेन की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में समाचार लिखे जाने तक दस यात्रियों को चोटें आईं और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया।दुर्घटना का समाचार मिलते ही रेलवे प्राधिकरण और स्थानीय प्रशासन को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, लोकल ट्रेन का ड्राइवर अभी भी इंजन में फंसा हुआ है। प्राप्त हो रहे समाचारों के अनुसार बताया जा रहा है कि एमएमटीएस लिंगमपल्ली से आ रहा था और फलकनुमा की ओर जा रही थी, जब करीब 10।30 बजे यह कुरनूल से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गई जो कि कांचागुंडा रेलवे स्टेशन यार्ड में सिकंदराबाद की ओर जा रही थी।प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि एमएमटीएस ट्रेन का चालक सिग्नल का पता लगाने और उसके निरीक्षण में विफल रहा। एमएमटीएस ट्रेन का ड्राइवर वर्तमान में रेलगाड़ी में फंसा हुआ है और उसे निकालने के प्रयास जारी हैं।घायल यात्रियों को इलाज के लिए उस्मानिया अस्पताल में भेज दिया गया है।  बताया जा रहा है कि दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा दुर्घटना की जांच का आदेश दिया गया है।




Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image