बांगड़दा रोड इन्दौर में दीवाने को फोन कर पार्क में बुलाया और पुलिस ने उठा लिया।




अपराध



उसे भाभी की सहेली इतनी पसंद आई कि, अपने सीने पर चाकू से नाम लिख डाला और फोटो वाट्सएप कर दिए. बार बार कॉल कर अपनी दीवानगी जाहिर करने लगा. युवती कब कहां जाती है, क्या करती है, किससे मिलती जुलती है, सारी जानकारी रखने लगा और कॉल कर उसे बताने भी लगा.।लेकिन युवती को उसका प्यार स्वीकार न हुआ और जा पहुंची पुलिस थाने. पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि, 17 नवम्बर से उसे लगातार कॉल व मैसेज आ रहे है. कॉलर युवती के बारे में पूरी जानकारी रखता है. कहीं भी आने जाने की खबर तक ज्ञात कर, युवति को बताता है।.पीड़ता के अनुसार अज्ञात कॉलर शादी करने हेतु मना करने के बाबजूद दबाव बनाता है और व्हाट्सअप पर सीने पर ब्लेड से युवती का नाम लिखकर फोटो निकाल भेजता है. जिसके चलते उसे कई लोगों से अभद्र टिप्पणियां सुनने को मिल रही हैं, उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है. इसलिए कॉफी परेशान होकर वह उसकी शिकायत कर रही है।.उपरोक्त प्राप्त शिकायती आवेदन पर इंदौर पुलिस की व्ही केयर फॉर यू की टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पहचान अमन सोलंकी पिता दीपक सोलंकी निवासी 253 रूप नगर छोटा बांगड़दा रोड इंदौर के रूप में की हुई.।इसके बाद सुनियोजित तरीके से पीड़िता ने के उसे कॉल कर मिलने के लिये पार्क में बुलाया. जहां उसके लिए घात लगाये बैठी पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु पकड़कर, थाना एरोड्रम पुलिस के सुपुर्द किया गया.



आरोपी अमन सोलंकी ने बताया कि वह मैकेनिकल ब्रांच से डिप्लोमा पास है. वर्तमान में इंडो टूलिंग प्रायवेट लिमिटेड महू में काम करता है. आरोपी ने बताया कि युवती उसकी भाभी की सहेली है।जानकारी के अनुसार शुरू में आरोपी ने अपनी भाभी के मोबाइल से नम्बर चुराकर पीड़िता से सम्पर्क किया था. कुछ दिन उनमें बातचीत भी होती रही लेकिन जब युवक की दीवानगी ज्यादा बढ़ गई तो पीड़िता डर गई. दरअसल, पीड़िता उसके प्यार के प्रति गंभीर नहीं थी ।


Contact - kalam the great news




Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image