इंदौर न्यायालय द्वारा दिया गया एक निर्णय , संतान की सजा माता पिता को मिलती हैं जैने कैसे....
अपराध

संता को संस्कार देना, सभ्य बनाना और माता पिता का कर्तव्य है. लेकिन वर्तमान में अधिकाधिक सम्पत्ति अर्जित करने के चक्कर में वे अपने कर्तव्य पर ध्यान नहीं देते जिसका कुपरिणाम समय आने पर संतान के साथ पालकों को भी भुगतना ही पड़ता है । जो जैसा करता है, वैसा फल पाता है', ऐसा होता तो सबके साथ ही, लेकिन ज्यादातर घटनाओं में यह बात सामने नहीं आ पाती. इसे समझने के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर न्यायालय द्वारा दिया गया एक निर्णय जानना चाहिए । इंदौर हाईकोर्ट ने हाईकोर्ट ने कड़ी फटकार के साथ याचिकाकर्ता जूबेदा बी पर १५ हजार की कास्ट लगाई है । दरअसल, जुबैदा ने हाईकोर्ट की डीबी बेंच द्वारा जारी आदेश को छुपा कर, धोखे से हाईकोर्ट की सिंगल बेंच से बिल्डिंग निर्माण पर गत २२ अक्टूबर को स्टे ले लिया था ।इसके बाद अब जस्टिस रोहित आर्य के सामने प्रशांत सागर नाम की बिल्डिंग का निर्माण करने वाले यासीन पटेल, यूसुफ पटेल और इरफ़ान पटेल के वक़ील एके सेठी ने यह राज खोला तो हाईकोर्ट ने कड़ी फटकार के साथ न केवल स्टे वैकेट कर दिया बल्कि, जूबेदा बी पर १५ हजार रुपए की कास्ट भी लगा दी ।कास्ट की राशि एक सप्ताह के भीतर प्रशांत सागर नाम से भवन का निर्माण करने वाले पटेल परिवार सहित प्रत्यर्थीगणों को देने का भी आदेश दिया गया है ।इस मामले में खास बात यह पता चली है कि, जूबेदा बी के नाम से सारे काम उनका लड़का शरीफ पटेल करता है, जो धोखाधड़ी के केस में पहले जेल भी जा चुका है. इस तरह कहा जा सकता है कि, कागजातों के आधार पर भले ही जुबेदा आरोपी मानी जावेंगीं किंतु, असली अपराधी तो उसका लड़का ही है ।



  सम्पर्क :- कलाम द ग्रेट न्यूज़



Popular posts
*भाजपा नेता ने अपनी ग्राम पंचायत के लिए की स्कूल की मांग*
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Image