कानपुर के सबसे बड़े रेस्टोरेंट के मालिक जीएसटी कर अपचंना पकड़ी गई , ५२ करोड़ का जुर्माना लगाया जीएसटी टीम ने।


पांच ठिकानों पर स्टेट जीएसट की टीम ने नामी रेस्तरां के यहाँ पकड़ी करोड़ों की टैक्स की चोरी





  • विशेष अनुसंधान शाखा के संयुक्त आयुक्त की अगुवाई में टीम ने की छापेमारी जमा कराया 52 लाख का जुर्माना


कानपुर:  15 नवम्बर (हि.स.)। जिले में नामी रेस्तरां के पांच ठिकानों पर स्टेट जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा की टीम ने छापेमारी की। कार्यवाही के दौरान भारी गड़बड़ी के साथ करोड़ों की कर अपवंचना पकड़ी गई है। टीम ने 52 लाखसे अधिक का जुर्माना वसूलते हुए दस्तावेजों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।स्टेट जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा ने गुरुवार को संयुक्त आयुक्त सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में कई टीमों ने शहर के नामी ट्रीट रेस्तरां चेन के पांच ठिकानों पर छापा मारा गया। छापेमारी की कार्यवाही रेस्तरां की सभी ठिकानों पर हड़कंप मच गया। टीम ने कार्यवाही के दौरान देर शाम तक चली जांच के दौरान अभिलेखों में टीम ने करोड़ों रुपये की कर चोरी पकड़ी गयी !टीम का नेतृत्व संयुक्त आयुक्त श्री सिंह के मुताबिक, ट्रीट रेस्तरां और स्टेटस क्लब के नवीन मार्केट, कैंट व श्याम नगर स्थित ठिकानों पर यह कार्यवाही की गई। जांच में अभिलेखों के साथ ही कंप्यूटर पेन ड्राइव सीडी को कब्जे में ले लिया गया है। कर अपवंचना के तहत रेस्तरां की सभी फर्मों में भारी गड़बड़ी मिली है। जिसके आधार पर 52 लाख 40 हजार रुपये का जुर्माना जमा कराया गया है। रेस्तरां के सभी अभिलेखों के अलावा पेन ड्राइव और सीडी कब्जे में ली गई हैं। इसमें करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी के सबूत मिले हैं, सबूत के आधार पर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है।



Popular posts
राष्ट्रीय लोक दल के युवा जिला अध्यक्ष सर्वेश वर्मा के जनपद के प्रथम आगमन पर हुआ जगह-जगह जोरदार स्वागत"
Image
*स्वाट/सर्विलांस व थाना असन्द्रा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर भतीजे सहित दो हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद-*
Image
*मिशन शक्ति फेस 05 अभियान के तहत महिलाओ को किया जागरूक*
Image
बहराइच में मूर्ति विसर्जन जुलूस में भारी बवाल: फायरिंग में युवक की मौत के बाद पथराव और आगजनी"
Image
इज़राइली राजदूत ने आज इण्डो-इज़राइल फल उत्कृष्टता केंद्र, बन्जरिया का दौरा किया।
Image