कोचिंग सेंटर में हुई जान - पहचान दो साल से था प्रेम समबंध, कर दिया इनकार तो छात्रा ने लगाया दुष्कर्म का आरोप।




अपराध :-वे दोनों एक कोचिंग पर साथ पढ़ते हैं। कोचिंग में ही उनकी जान पहचान हुई, जो बाद में दोस्ती में बदल गई, फिर छात्रा एकांत में अपने साथी छात्र के कमरे पर भी जाने लगी। दोस्ती प्यार में बदलती चली गई।दोनों शादी करने साथ रहने के सपने देखने लगे। इस दौरान उनमें कई बार सम्बंध भी बने, लेकिन अब साथी छात्र अपने वादे से मुकर गया, उसने शादी करने से इंकार कर दिया।कुछ ऐसी शिकायत ग्वालियर (मप्र) के पड़ाव पुलिस थाने में शनिवार को इंदरगंज थाना क्षेत्र की ललितपुर कॉलोनी में रहने वाली एक छात्रा ने की है।पड़ाव थाना क्षेत्र की लक्षमीबाई कॉलोनी की एक कोचिंग में अपने साथ पढ़ने वाले एक छात्र पर उसकी सहपाठी छात्रा ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का करने का आरोप लगाया है।जानकारी के मुताबिक कोचिंग में साथ साथ पढ़ने के दौरान उनमें जब दोस्ती हो गई थी तो छात्र ने एक दिन छात्रा को पास ही प्रेम नगर में अपने कमरे पर बुलाया। जहां डरा-धमका कर उससे रेप किया।रेप के बाद छात्रा रोने लगी तो आरोपी ने उससे शादी का वादा किया। उसके बाद जब भी वह उसके कमरे पर गई, हर बार ही उसके साथ रेप किया। ऐसा कई बार हुआ।काफी वक्त बीतने के बाद जब छात्रा ने छात्र पर शादी का दबाव बनाया तो आरोपी अपने वादे से मुकर गया। तब छात्रा थाने पहुंची और मामले की लिखित शिकायत की। छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।जानकारी के मुताबिक ललितपुर कॉलोनी निवासी 19 वर्ष की छात्रा लक्ष्मीबाई कॉलोनी स्थित एक निजी कोचिंग में 2016 से तैयारी कर रही है, आरोपी राजेश से उसकी यहीं मुलाकात हुई थी।पहली बार वर्ष 2017 में राजेश ने छात्रा से प्रेम नगर स्थित अपने कमरे पर दुष्कर्म किया था। तब दो साल पहले छात्रा नाबालिग थी। हमउम्र होने के कारण आरोपी भी नाबालिग हो सकता है।दोनों के सम्बंधों को दो साल बीत गए, अब आरोपी ने साफ कह दिया कि वह उससे शादी नहीं करेगा। इस पर वह राजेश के घर पहुंची तो आरोपी ने उसे और उसके परिजनों को धक्का देकर निकाल दिया और परिजनों को धमकी भी दी।


Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image