लखनऊ राजधानी में दरगाह ख्वाजा मोहम्मद नबी रज़ा शाह उर्फ दादा मियां उर्स का आगाज शुरू।


लखनऊ: NKB:- राजधानी लखनऊ के माल आवन्यू हजरत ख्वाजा मोहम्मद नबी रज़ा शाह उर्फ ​​दादा मियां के उर्स का आगाज कल 20 नवंबर से हो रहा है ,24 नवंबर तक चलने वाले इस चार दिवसीय उर्स की तैयारियों को लेकर दरगाह के सज्जादा नशीन हज़रत सबाहत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सूफी संतों के दरगाह से हमेशा कौमी एकता का संदेश दिया जाता है, दरगाहों को गंगा जमनी तहजीब का केंद्र कहा जाता है!इसी गंगा जमुनी तहजीब और भाईचारा का संदेश दरगाह दादा मिया के आस्ताने से दिया जाता है ! सबाहत हसन शाह ने उर्स से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि कल 20 नवंबर से उर्स का आगाज होगा जिसमें मिलाद शरीफ, तरही मुशायरा, महफिले समा, पाचवा आलमी सेमिनार, कुल शरीफ और अंतिम दिन गैर तरही मुशायरे पर उर्स का समापन होगा!सज्जादा नशीन ने बताया कि यह 112 वां उर्स है जिसमें हर साल उत्तर प्रदेश समेत अन्य कई प्रदेशों से दादा मियां के चाहने वाले और अकीदत मंद बड़ी संख्या में उर्स में शामिल होते हैं। उर्स की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी काफी सतर्क नजर आया पूर्वी सुरेश चंद्र रावत ने दरगाह दादा मियां पहुंचकर संबंधित सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का जायज़ा लिया