नागरिकों में सुरक्षा बनी रहे , प्रदेश पुलिस पैदल गश्त कर जायज़ा उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन।








पुलिस ने पैदल गश्त कर लिया सुरक्षा का जाययजा पुलिस प्रशासन 24 घण्टे आपके सेवा में सदैव आपके साथ है। परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा।-सिया राम वर्मामलिहाबाद लखनऊ।राजधानी लखनऊ के कोतवाली मलिहाबाद के प्रभारी निरीक्षक सिया राम वर्मा ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त किया। उन्होंने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात करते हुये उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही लोगों से कहा कि पुलिस प्रशासन 24 घण्टे आपके सेवा में सदैव आपके साथ है। परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा।


प्रभारी निरीक्षक सियाराम वर्मा ने अपराध निरीक्षक वहीद अहमद ,कस्बा चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार शर्मा तथा एक दर्जन पुलिस कर्मियों के साथ पैदल गश्त किया।


उन्होंने थाना क्षेत्र में 1 किमी तक पूरे कस्बे तथा चौराहे तक पैदल गश्त किया।


पैदल गश्त करते हुये मलिहाबाद पुलिसकर्मी
पैदल गश्त करते हुए व्यापारियों से भी मुलाकात की गई इसी क्रम में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों भीड़भाड़ वाली जगह चौराहों आदि जगहों पर भी गस्त किया गया । इस दौरान संदिग्ध लोगों को चेकिंग करके हिदायत भी दी गई ।


प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है।


क्षेत्र के नए क्षेत्राधिकारी आईपीएस एसएम का़सिम अबीदी क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था को लेकर सकारात्मक प्रयास कर रहे हैं ।


जिससे नागरिकों में सुरक्षा व्यवस्था का एहसास बना रहे साथ ही असामाजिक तथा उपद्रवी तत्वों में भय का माहौल बनाया जा सके ।


पैदल गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक सियाराम वर्मा ,अपराध निरीक्षक वहीद अहमद , कस्बा चौकी इंचार्ज प्रवीण शर्मा , एसआई शिव शंकर, कांस्टेबल अशोक दीक्षित, कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार, श्रेया यादव, संध्या सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें।







Popular posts
राष्ट्रीय लोक दल के युवा जिला अध्यक्ष सर्वेश वर्मा के जनपद के प्रथम आगमन पर हुआ जगह-जगह जोरदार स्वागत"
Image
*स्वाट/सर्विलांस व थाना असन्द्रा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर भतीजे सहित दो हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद-*
Image
*मिशन शक्ति फेस 05 अभियान के तहत महिलाओ को किया जागरूक*
Image
बहराइच में मूर्ति विसर्जन जुलूस में भारी बवाल: फायरिंग में युवक की मौत के बाद पथराव और आगजनी"
Image
इज़राइली राजदूत ने आज इण्डो-इज़राइल फल उत्कृष्टता केंद्र, बन्जरिया का दौरा किया।
Image