थाना जगदीश पुर अमेठी में एसपी को किया गया सम्मान दे कर किया गया सम्मानित।

त्योहारों के सकुशल निपट जाने पर दुर्गा पूजा व अन्य समितियों द्वारा थाना जगदीशपुर में एसपी को किया गया सम्मानित  यूपी के अमेठी के थाना जगदीशपुर में एसपी अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग  द्वारा क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरुओं के साथ राम जन्म भूमि का निर्णय आने के परिप्रेक्ष में व आगामी त्यौहार बारावफात व शांति व्यवस्था, सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु पीस कमेटी की मीटिंग की गई । मीटिंग में आये हुए सभी लोगों से एसपी ने त्योहार को सद्भावना पूर्ण तरीके से मनाने जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों त्योहार में किसी तरह का कोई खलल न डालें , इस पुलिस की विशेष नजर रहेगी। पुलिस आपके सहयोग में पूरी तरह से मसुजूद रहेगी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।




इस मौके पर एसपी अमेठी को जनपद विगत माह त्यौहार दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली, मोहर्रम, चेहल्लुम आदि त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के उपलक्ष्य में थाना क्षेत्र जगदीशपुर के व्यापार मंडल, दुर्गा पूजा समिति, रामलीला समिति, प्रधान व सम्मानित संभ्रांत लोगों द्वारा सम्मानित किया गया एवं बधाई दी गई।


 



Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image