यूपी शहर के फिरोजाबाद में महिला को पेट में गोली लगने से मौत, पति और बेटे लाश छोड़ कर फरार।

यूपी के शहर फिरोजाबाद में सोमवार की शाम गोली लगने से एक महिला की मौत गई। हत्या का आरोप उसी पति पर लगा है। लेकिन घटना के बाद से आरोपी सहित उसके बेटे भी फरार हैं।





जानकारी के मुताबिक शहर के थाना उत्तर के मोहल्ला कैलाशनगर गली नंबर एक निवासी लोकेश शर्मा सोमवार की शाम अपनी पत्नी कल्पना (38) को लहूलुहान अवस्था में मोहल्ले के लोगों के साथ सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचा था। वहां डॉक्टर ने महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया।इसके बाद वह कल्पना के शव को घर ले आया। पत्नी का शव घर रखकर वह अपने दो बेटों के साथ गायब हो गया। उधर किसी ने घटना की सूचना मृतका के नगला रामकुंवर नारखी निवासी भाई संजू शर्मा को दे दी।मृतक के भाई ने पुलिस को घटना की सूचना दी तो एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, सीओ सिटी इंदुप्रभा सिंह, एसएचओ उत्तर केडी शर्मा पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।एसपी सिटी ने मकान में जांच पड़ताल की। भाई संजू उर्फ संजीव शर्मा ने कल्पना की हत्या का आरोप उसके पति लोकेश पर लगाया है। उसका आरोप है कि, लोकेश के संबंध अन्य किसी महिला से हैं और पहले भी उसने कल्पना से मारपीट की थी।एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह एवं सीओ सिटी इंदुप्रभा सिंह ने लोकेश की मां शकुंतला देवी से कई बार पूछताछ की। लेकिन शकुंतला शर्मा ने कहा कि कमरे में थी। बाहर आंगन में क्या हुआ उन्हें कोई जानकारी नहीं है।संजू के आरोप पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। लेकिन खबर है कि, बेटों के भी गायब होने से मामला अजीब लग रहा, क्या बेटे भी मां की हत्या में शामिल रहे? यह बात किसी के गले न उतर रही। ऐसी हालत में कहानी में बेंच नजर आन स्वाभाविक है।




Popular posts
*भाजपा नेता ने अपनी ग्राम पंचायत के लिए की स्कूल की मांग*
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Image