महाराष्ट्र में बी०जे०पी० सांसद का चौंकाने देने वाला दावा , ४० हजार करोड़ का फंड केंद्र को वापस देने के लिए सी०एम बनें थे फडणवीस।



नेता अनंत हेगड़े ने देवेंद्र फडणवीस  के सीएम बनने को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. उन्‍होंने कहा कि 40 हजार करोड़ रुपये के केंद्रीय फंड को वापस लौटाने के लिए यह 'ड्रामा' किया गया था.................. मुंबई. महाराष्‍ट्र में लगातार दूसरी बार तकरीबन ८० घंटों तक के लिए देवेंद्र फडणवीस के मुख्‍यमंत्री बनने को लेकर BJP नेता और सांसद अनंत हेगड़े  ने चौंकाने वाला दावा किया है. उत्‍तर कन्‍नड़ (कर्नाटक) से ताल्‍लुक रखने वाले भाजपा नेता ने दावा किया है कि ४०,००० करोड़ रुपए के केंद्रीय फंड के लिए फडणवीस ने तीन दिनों तक के लिए सीएम का पद संभाला था. हेगड़े ने बताया कि हजारों करोड़ रुपये के इस फंड तक सिर्फ मुख्‍यमंत्री की ही पहुंच होती है, ऐसे में फडणवीस सीएम बनकर उस फंड को केंद्र को लौटाने का आदेश दे दिया. उन्‍होंने दावा किया कि शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन का सीएम बनने की स्थिति में इस फंड का दुरुपयोग हो सकता था, ऐसे में यह 'ड्रामा' करने का फैसला लिया गया. हेगड़े ने बताया कि सीएम बनते ही फडणवीस ने १५ घंटों के अंदर ४०,००० करोड़ रुपये के फंड को केंद्र को वापस कर दिया ।



'फंड का हो सकता था दुरुपयोग' :-




बीजेपी नेता अनंत हेगड़े ने कर्नाटक के उत्‍तर कन्‍नड़ में फडणवीस के मुख्‍यमंत्री बनने को लेकर चौंकाने वाला दावा किया. उन्‍होंने रविवार (१ दिसंबर २०१९) को कहा था, 'आपलोग जानते हैं कि महाराष्‍ट्र में हमारा एक आदमी ८० घंटे के लिए मुख्‍यमंत्री बना. उसके बाद फडणवीस ने पद से इस्‍तीफा दे दिया. उन्‍होंने यह ड्रामा क्‍यों किया था? क्‍या हमलोग यह नहीं जानते थे कि हमारे (BJP) पास बहुमत नहीं है, फिर भी वह सीएम बने. हर कोई यह सवाल पूछ रहा है.' अनंत हेगड़े ने दावा किया है कि हजारों करोड़ रुपये का यह फंड महाराष्‍ट्र के विकास के लिए था. ऐसे में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार बनने पर इसका दुरुपयोग हो सकता था ।







सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था मामला :-




महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद सरकार बनाने को लेकर कई सप्‍ताह तक खींचतान चलती रही. फिर BJP नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अचानक से सुबह में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ले ली. उनके साथ राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अजित पवार ने उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली थी. यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था. शीर्ष अदालत अदालत ने फ्लोर टेस्‍ट का आदेश दिया था. विधानसभा में बहुमत साबित करने से पहले ही देवेंद्र फडणवीस ने मुख्‍यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया था. इसके बाद उद्धव ठाकरे ने महाविकास अघाड़ी की ओर से सीएम पद की शपथ ली और सदन में १७० विधायकों के साथ बहुमत साबित किया.

 

 




Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image