वाराणसी में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पल्लवी मिश्रा ने कहा मधुमेह व हृदय रोग से झुटकारा पाने के लिए मोटापा कम करना जरूरी।


वाराणसी। मधुमेह में दवाओं से ज्यादा भूमिका आहार-विहार की है। मधुमेह व हृदय रोग में रोग रहित रहने के लिए मोटापे, मसल्स पर नियंत्रण रखना जरूरी है। विशेषकर महिलाओं में होने वाले हृदय व मधुमेह संबधी बीमारी के प्रति उन्हें जागरूक करना अति-अवश्यक है। उक्त बातें कॉर्डियोबकॉन सोसाइटी पैनेसिया हॉस्पिटल व पैनेसिया अन्तर्विभागीय शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार के समापन समारोह के दौरान हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पल्लवी मिश्रा ने कही।


इस दौरान संस्था के सचिव डॉ आशुतोष मिश्रा ने बताया कि सेमिनार में देश-विदेश के जाने-माने चिकित्सकों ने सम्मिलित होकर हृदय व मधुमेह रोग पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत कर इसके प्रति लोगों को जागरूक किया है। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ जसजीत वसीर रहे। अतिथियों को अंगवस्त्रम, स्मृतिचिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अभिषेक पांडेय ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉ पी के सिन्हा ने किया व धन्यवाद ज्ञापन डॉ मीरा ओझा ने दिया। 


कार्यक्रम में डॉ रितेश गुप्ता, डॉ अर्पिता वर्मा, डॉ धर्मेंद्र जैन, डॉ हेमंत गोपाल, डॉ एस के सिंह समेत बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित रहे।


सम्पर्क सूत्र :- कलाम द ग्रेट न्यूज़ ।


मीडिया प्रभारी जय यादव।



Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image