आवाज़ ए कलम मन की भाव से , इस हृदय विदारक दृश्य को बिना कहे समझे....


इस हृदय विदारक दृश्य को देखे और बिना कुछ कहे ही समझ जाएं । कृपा करके घर से बाहर न निकले । 
सरकार जो भी कदम उठा रही है आपके हित के लिए है कृपया निर्देशो का पालन करे .
स्वयं सुरक्षित रहे और अन्य को भी सुरक्षित रखने में सहयोग दें.
अगर जरूरी नही होता तो ट्रेन फ्लाइट्स को कैन्सिल नही किया जाता ,अपने यादाश्त में कभी ऐसा सुना या देखा कि सम्पूर्ण देश की सारी ट्रेने ,आवागमन के सारे स्त्रोतों को बंद किया गया हो । ये वोट के लिए नही देशवासियों के लिए हो रहा है ।
इस बीमारी की भयावहता को समझे । जीवन रहेगा तो बाद में सब कुछ होगा । क्रोना वायरस से बचाव के लिए अपनी ही मुंह में मास्क लगाएं हाथों को सैनिटाइजर से या साबुन से अच्छी तरीके से धुले अपने परिवार को भी यही कहे करने को बच्चे बड़े सबके लिए एक ही उपाय मां साफ-सफाई और रखें ध्यान गंदे पानी अथवा कूड़ा कचरा कचरे वाले को दे जिससे वह सही अस्थान पर डाल सके अपने आसपास नालियों में कीटनाशक दवाइयों का प्रयोग करें गंदगी से खुद को सुरक्षित रखें और देश के हित में सहयोग करें यह उस जनता के लिए है जो इस मुहिम को समझ सके और यह हर किसी के लिए है संक्रमण किसी को देखकर या जातिवाद को पहचान कर उसके शरीर में नहीं प्रवेश करता बल्कि यह किसी के शरीर में प्रवेश कर सकता है इसलिए देश की जनता से अपील है गुजारिश है कि मानवता को समझें और अपने घरों में रहकर अपने को सांप सुथरा रखकर बचाएं धन्यवाद कलाम द ग्रेट न्यूज़ से संपादक मीनाक्षी निगम वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश दुबे मीडिया प्रभारी जय यादव की तरफ से आप सब कुछ सुरक्षित रखने का एक छोटा सा अपने पेज द्वारा शब्द लिखकर लिखकर व्यक्त करता हूं।


Popular posts
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
*भाजपा नेता ने अपनी ग्राम पंचायत के लिए की स्कूल की मांग*
Image
पीएम विश्वकर्मा योजना पर जागरूकता कार्यक्रम एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 20 दिसम्बर, 2024 को उनके कार्यालय परिसर स्थित सभागर में पीएम विश्वकर्मा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image