देश में लड़ रहे कोरोना की कुल संख्या 128 हुई , भक्त और भगवान के बीच कोरोना का खतरा , कई शहरों में मंदिर के कपाट बंद..

नोएडा में और दो लोगों के कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि , देश में कुल कोरोना पीड़ितों की तादाद 128 हुई, देश में कोरोना की तादात बढ़ी। एक वायरस का दुनिया में महायुद्ध ,भगवान और भक्त के बीच कोरोना, कोरोना से लड़ती हुई दुनिया। हरियाणा में 15 , केरल में 24 , दिल्ली में 7 , राजस्थान में 4 , तेलंगाना में ३, उत्तर प्रदेश में 13 , जम्मू कश्मीर में ३, लद्दाख में 4 ,पंजाब में १, तमिलनाडु में एक कर्नाटक में १०, महाराष्ट्र में ३९, आंध्र प्रदेश में १, ओडिशा में एक हाय हेलो छोड़िए नमस्ते करिए बचाओ ही कोरोना का इलाज है , मंदिरों पर कोरोना वायरस का खतरा सिद्धिविनायक मंदिर , अनिश्चित समय  तक बंद 200 साल में पहली बार हुआ बंद , उज्जैन में महाकाल में दर्शक पर रोक , काशी में भगवान को भी मांस्क पहनाया , मंदिर व मंदिरों पर कोरोना वायरस का खतरा ,सिद्धिविनायक मंदिर , बंद हुआ हनुमान मंदिर , बंद गुरुद्वारा रकाबगंज , बंद काशी विश्वनाथ मंदिर , भस्मारती पर रोग भक्तों पर रोक लगा दी गई है , देश कोरोना के खिलाफ जंग लग रहा है भक्त और भगवान के बीच कोरोना कॉल को चुनौती देते हुए मंदिर में प्रवेश करने के लिए हाथ जोड़कर ही प्रवेश करें। विदेशी यात्रियों के हाथ पर लगेगी मुहर घर में अकेले रहने की होगी हीदायत , महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 39 केस। मुंबई में तीसरी मौत क्रोना की चपेट से।