*ब्रेकिंग न्यूज़*
*नौसढ़ चौकी इंचार्ज ने दिल्ली से आ रहे लोगो को लंच पैकेट बाटा*
- गोरखपुर। नौसढ़ चौकी इंचार्ज अभय नारायण सिंह ने नौसढ़ चौराहे पर दिल्ली से हज़ारों की संख्या में पहुँच रहे दिहाड़ी मजदूर लोगो के बीच लंच पैकेट को बाटकर मानवता की मिशाल पेश किया। लंच पैकेट को पाकर और उसको खाने के बाद दिहाड़ी मजदूरों ने खाकर अपने भूख को शांत किया और कुछ राहत का सांस लिया। लंच पैकेट के लिये लोगो ने चौकी इंचार्ज को धन्यवाद दिया।