कोरोना से जंग : एसडीएम अर्पित गुप्ता ने तहसील क्षेत्र के लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए बनाई अक्षय पात्र जैसी संस्था..

कोरोना से जंग:एसडीएम अर्पित गुप्ता ने तहसील क्षेत्र के लोगो को भोजन उपलब्ध कराने के लिए बनाई अक्षय पात्र जैसी संस्था


लॉक डाउन तक चलेगी संस्था


नियमित कमाकर खाने वालों का ध्यान रखकर बनाई संस्था


 जब तक सभी लोग भोजन नही करने लेंगे तब तक संस्था में बनेगा भोजन--एसडीएम


चौरी चौरा।कोरोना संकट को देखते हुए पूरे देश को 21 के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है।शनिवार को लॉकडाउन के चार दिन पूरे हो गए।लॉक डाउन का मुख्य उद्देश्य सोशल डिस्टेंसिंग करके कोरोना के वायरस को फैलने से रोकना है।लॉक डाउन के बाद से सभी लोग अपने घरों में रह रहे है।सरकार के स्थानीय कारिन्दों की कई टीमें योजना बद्ध तरीके से लोगो को डोर टू डोर सभी समान दिलाने में मदद कर रही है।ऐसे में दैनिक मजदूरी करके जीवन यापन करने वालों के लिए दो जून के निवाले का संकट आ गया है।


चौरी चौरा के उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ,क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा व तहसीलदार रत्नेश तिवारी ने पूरे तहसील क्षेत्र के लोगो को सुरक्षा के साथ साथ राहत सामग्री पहुचाने की योजना बनाई है।उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि तहसील क्षेत्र में नियमित कमाकर खाने वाले लोग भी रहते है इस कोरोना संकट की घड़ी में लोगो के घर जाकर भोजन दिया गया है।हमारा प्रयास है कि पूरे चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में  कोई भी भूखा ना सोए।इसलिए हमने  अक्षय पात्र जैसी एक संस्था बना लिए है जो लॉकडाउन तक चलेगी उस संस्था में भोजन तब तक बनेगा जब तक तक सभी लोग भोजन न कर ले।