यूपी में कोरोना वायरस के कुल 55 मामले 13 जिलों में पाए गए , परदेश में इलाज के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था..

यूपी में कोरोना वायरस के कुल 55 मामले,


13 जिलों में पाए गए कुल 55 मामले,


14 मरीज रिवर होकर घर वापस गए हैं।


41 मरीज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं


अभी तक कुल 2196 सैम्पल लिए गए हैं,


प्रदेश में 5000 से ज्यादा आइसोलेशन बेड तैयार,


प्राइवेट सेक्टर की मदद से इन्हें 15000 तक पहुंचाने की योजना


6000 से ज्यादा कवारेंटाइन बेड भी तैयार हैं,


प्रदेश में इलाज के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था है।


हर जिले में दो सीएचसी खाली कराकर इन्हें डेडीकेटेड कोविड अस्पताल बनाये गए


यहां तैनात किए जाने से पहले स्टाफ को ट्रेंड किया गया है,


कोविड 19 से बचाव के लिए प्रिवेंशन सबसे जरूरी है,


सामाजिक दूरियां बनाये रखने से इसपर कंट्रोल किया जा सकता है



प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन का बयान


यूपी में 55 लोग कोरोना से ग्रसित है 


यूपी में 15 लोग डिस्चार्ज को गए है 


यूपी में 13 जिले कोरोना से  प्रभावित है 


यूपी में 8 प्रयोगशाला चल रही है


यूपी में 2196 लोगो के सैम्पल लिए गए है


यूपी में 1993 लोगो की रिपोर्ट आ चुकी है