आजमगढ़ जिले में होम कोरंनटाइन युवक की मौत , आजमगढ़ प्रशासन के हाथ पांव फूले.

आजमगढ़ 


होम कोरंटाइन युवक की मौत !
ग्रामीणों ने कोरोना से मौत होने की बात कही !
आज़मगढ़ प्रशासन के हाथ पाँव फूलें !
पिछले कुछ दिनों से सर्दी,जुकाम के साथ सांस लेने की थी शिकायत ! 
ये सारे लक्षण होने के बाद भी मानक के अनुरूप नहीं हो रहा था इलाज ! 
निजी हॉस्पिटल में इलाज करने वाले डॉक्टर सहित हॉस्पिटल में इजाज़ के लिए आए लोगों का डिटेल भी इकट्ठा करने की चुनौती प्रशासन के सामने ! 
मृतक के परिवार के सदस्यों की किन किन लोगों से हुई मुलाक़ात -कितने लोग हो सकते है प्रभावित ! सभी लोगों की जाँच भी चुनौती !
लालगंज के एक निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज ! सूचना पर पहुंचे आलाधिकारियों ने परिवार के सभी सदस्यों को किया कोरंटाइन
पूरे गांव को कराया जा रहा है सेनेटाइज !
 गंभीरपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव का मामला
21 मार्च को कानपुर से घर आया था मृतक युवक
प्रशासन के निर्देश पर किया गया था होम कोरंटाइन।


 


       रिपोर्ट पत्रकार यश प्रताप यादव यादव।