बस्ती जिला बना नया हॉटस्पॉट एरिया जिले में 3 नए पॉजिटिव मरीज पाएं गए.

बस्ती में बना नया हॉटस्पॉट एरिया बनाया गया और जिले में 3 नए जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए।


बस्ती जिले में अब तक कोरोनावायरस के 19 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से चार कोनों पोस्टिव का सैंपल नेगेटिव आया और उनको बस्ती सीडीओ ने कल 18 अप्रैल को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत कर घर के लिए विदा किया।वही आज फिर से 3 क्रोनोपोस्ट जमाती पाए और बस्ती जिले के परसा जाफर गांव को बस्ती डीएम आशुतोष निरंजन ने एक नया हॉटस्पॉट एरिया बनाया है और इस गांव को पूरे तरह से सील कर दिया गया है । अब इस गांव में किसी का आना-जाना पूर्व रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके पहले भी बस्ती जिले में गिद्धही खुर्द , तुरकहिया , मिल्लत नगर , जमोहारा सहित 4 हॉटस्पॉट एरिया बनाया गया था।लेकिन अब परसा जाफर गांव को नया हॉटस्पॉट एरिया बनाया और बस्ती में अब कुल 5 हॉटस्पॉट एरिया हो चुका है।


बस्ती डीएम आशुतोष निरंजन ने तीन को ना मामला नया पाए जाने की पुष्टि की है।


       कलाम द ग्रेट न्यू से


रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश दुबे बस्ती।