बस्ती जिले में एक कोरोना पॉजिटिव नया मामला सामने आया, 45 वर्षीय महिला कोई संक्रमित.

बस्ती जिले में 1 गुना पॉजिटिव नया मामला सामने आया है। 45 वर्षीय महिला में कोरोना पॉजिटिव मिला है। बस्ती डीएम आशुतोष निरंजन ने कोरोना पॉजिटिव मामले को पुष्टि की है। बस्ती जिले में अब तक कोरोना वायरस के 20 मामले सामने आए हैं, जिनके अधिक मामले एक ही परिवार के हैं जिसका गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत हो चुकी है। बस्ती जिले में कुछ जमाती भी कोरोना पॉजिटिव मामले में शामिल हैं , और चार लोग कोरोनावायरस से ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। बस्ती में i20 मामला में अब तक कुल 15 लोग क्रोना की बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।बस्ती जीएम आंसू निरंजन ने करीब एक हजार के ऊपर सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।बस्ती जिला प्रशासन द्वारा बस्ती जिले में 4 हॉटस्पॉट एरिया बनाया गया है यहां तक कि इस एरिया में प्रशासन द्वारा जरूरत की चीजें भेजी जा रही हैं जिसमें लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। बस्ती डीएम आशुतोष निरंजन और एसपी हेमराज मीना पूरे एरिया में जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। यहां तक कि जो कोरोनाफ्र ठीक हुए उनका सीडीओ सरनजीत बोक्रा ने फूल माला पहनाकर विदा किया।


       कलाम द ग्रेट न्यूज़ से


वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश दुबे।