चरगावां ब्लॉक प्रमुख और विकास खंड अधिकारी ने प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण देखा.


चरगावां विकासखंड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान और खंड विकास अधिकारी आनंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर लाइव प्रसारण देखा।


बताते चलें कि 2 अक्टूबर को 1959  को गांधी जयंती के अवसर पर पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई थी । हर साल देशभर में 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है । यह दिन संविधान के 73 वें संबोधन 1992 के पारित होने की प्रतीक है जो 24 अप्रैल 1993 को लागू हुआ था। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों से रूबरू हुए । जिसका सीधा प्रसारण में चरगावां विकासखंड के ब्लाक प्रमुख के कार्यालय में एक साथ सभी लोग बैठ कर देखें। पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित एप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर चरगावां विकासखंड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने कहा कि इस स्वामित एप से पंचायत विभाग एवं राजस्व विभाग की सभी जानकारी एक साथ प्राप्त किया जा सकता है।