दिल्ली देशभर में अब तक 21393 कोरोना के मरीज , देशभर में कोरोना के कितने सक्रिय मामले जाने.

दिल्ली - देशभर में अबतक 21393 कोरोना के मरीज, देशभर में कोरोना के 16454 सक्रिय मामले, 24 घंटे में कोरोना के 1409 नए केस आए, 24 घंटे में कोरोना 41 लोगों की मौत हुई, देश में अबतक कोरोना से 681 लोगों की मौत, देश में अबतक 4257 कोरोना मरीज ठीक हुए। दिल्ली में हॉटस्पॉट जगहों की संख्या बढ़ी,


दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 89, लाडो सराय के गली नं. F-274 हॉटस्पॉट, F-313 के आसपास का इलाका सील किया।दिल्ली - स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर अध्यादेश को मंज़ूरी, राष्ट्रपति ने हमले और उत्पीड़न पर अध्यादेश को मंजूरी दी, डॉक्टरों,स्वाथ्यकर्मियों पर हमले, उत्पीड़न को लेकर अध्यादेश, राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद अधिसूचना जारी, कानून लागू।


दिल्ली - स्पेन का निवासी 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित LNJP अस्पताल से फरार, आईपी एस्टेट थाने में मामला दर्ज किया गया, स्पेन के नागरिक के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, निजामुद्दीन स्थित मरकज से निकाल गया था नागरिक।