लखनऊ केजीएमयू और सीडीआरआई में हुआ करार, मिलकर करेंगे कोरोना की दवा को तैयार.

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में कोविड 19 से लड़ने के लिए शहर के दो बड़े संस्थान साथ आए हैं. शहर की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) और सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टिट्यूट (CDRI) ने कोरोना बीमारी की प्रभावी दवा बनाने के लिए एमओयू साइन किया है. संस्थान के निदेशक प्रो. तपस कुंदू ने बताया कि एमओयू के तहत किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी पॉजिटिव मरीजों के सैम्पल से आरएनए अलग करके संस्थान को देंगे. इसके बाद हम उसकी सीक्वेंसिंग कर प्रभावी दवा तैयार करेंगे. वहीं, केजीएमयू के कुलपति डॉ एम एलबी भट्ट ने कहा कि दोनों संस्थानों का संयुक्त प्रयास बीमारी से लड़ने में सकारात्मक प्रभाव डालेगा।


कलाम द ग्रेट न्यूज़ से


रिपोर्ट पत्रकार यश प्रताप यादव।