लखनऊ में कड़ाई से किया जाएगा लॉकडाउन का पालन , कोरोना फाइटर्स सफाई कर्मियों का होगा सम्मान.

लखनऊ -केजीएमयू ( KGMU) में कल 890 सैंपलों की जांच की गई, 890 सैंपलों में 24 कोरोना पॉजिटिव मिले, लखनऊ में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, कानपुर में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, कानपुर के सभी मरीज यूएचएम( UHM) अस्पताल में भर्ती, आगरा में 8 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, आगरा के मरीजों का इलाज यस एसएमएनसी बीआरआई के वैज्ञानिकों नें हर्बल डीकंजेस्टेट स्प्रे किया तैयार, लंबी अवधि तक मास्क लगाने पर मिलेगा आराम, पुलिसकर्मियों, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ को राहत मिलेगी, तमाम लोगों को घुटन की आ रही थी शिकायत।


लखनऊ - बलरामपुर हॉस्पिटल में पॉजिटिव मिलने का मामला, मरीज के सम्पर्क में रहे 3 कर्मचारी क्वारेंटाइन, तीनों कर्मचारियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे, दो दिन पहले लावारिश हालत मिला था संक्रमित।


लखनऊ - कोरोना फाइटर सफाई कर्मियों का होगा सम्मान, आज RSS कार्यकर्ता कर्मियों को सम्मानित करेंगे, महानगर आरएसएस की ओर से दिए गए निर्देश, घर के बाहर फूलों की वर्षा कर सम्मानित करेंगे,
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी निर्देश।


लखनऊ - लॉक डाउन में सरकारी कार्यालय बंद होने से बिजली की खपत में आई कमी,  1000 मेगावाट से अधिक अप्रैल में होती थी खपत, लॉकडाउन के चलते 700 मेगावाट हो रही खपत।


लखनऊ - एसटीएफ इंस्पेक्टर अरुण सिंह की अगुवाई में लॉकडाउन में लोगों की लगातार की जा रही मदद, कम्युनिटी किचन से जरुरतमंदों को भेज रहे भोजन, पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर अरुण सिंह पहुंचा रहे भोजन।


लखनऊ - लॉकडाउन का और कड़ाई से कराया जाएगा पालन, कल से कोई वाहन बिना पास नहीं चल सकेंगे, कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर लिया फैसला, लखनऊ की सड़कों में जरूरी काम वाले वाहन दिखेंगे, एडीएम के द्वारा निर्गत पास ही होंगे मान्य, बिना पास के वाहन दिखने पर होगी कार्रवाई, प्राइवेट व्यक्ति विशेष परिस्थितियों में ही निकल सकेंगे।