लखनऊ सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान , 19 मंत्रियों ने बैठक में भाग लिया.

*बड़ी ख़बर*


लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान


19 मंत्रियों ने बैठक में भाग लिया-सीएम


पीएम के फैसले से बड़ी राहत मिली-सीएम


पीएम के सभी फैसलों का पालन होगा-सीएम


लॉकडाउन के बाद गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा


सभी गरीबों को पैकेज का लाभ मिला-सीएम


स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख का बीमा-सीएम


कोरोना में काम कर रहे सरकारी कर्मियो का बीमा


पटरी व्यावसाईयों को लाभ दिया गया-सीएम


15 कैटेगरी के 15 लाख लोगों को लाभ-सीएम


3 करोड़ 54 लाख परिवारों को खाद्यान दिया-सीएम


पीएम ने कल कई बड़ी बातें बताई-योगी


जान है तो जहान है,पीएम ने कहा-योगी


23 करोड़ जनता के लिए यहीं आवश्यक-योगी


इमरजेंसी सेवाओं को करने पर पहल-योगी


केशव मौर्या की अध्यक्षता में कमेटी गठित


निर्माण कार्य को सोशल डिस्टेंसिंग से करें-सीएम


एक्सप्रेसवे पर काम होगा-सीएम
 
पाठ्यक्रम को आनलाइन करने की जिम्मेदारी-सीएम


केशव मौर्या को बड़ी जिम्मेदारी दी गई-सीएम


सुरेश खन्ना को रेवेन्यू की जिम्मेदारी दी गई-सीएम


किसानों की सुविधा के लिए जिम्मेदारी-सीएम


कृषि मंत्री की अध्यक्षता में काम करेंगी कमेटी


किसान के खेत से ही खरीद होगी-सीएम


किसान की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले-सीएम


मेडिकल टीम को सुरक्षित रखना है-सीएम


स्वास्थ्य मंत्री की कमेटी काम करेगी-सीएम


कोरोना को हरहाल में रोकना है-सीएम


जलशक्ति मंत्री पेयजल की व्यवस्था करें-सीएम


बुंदेलखंड में पानी की व्यवस्था की जाए-सीएम


शेल्टर होम में रह रहे लोगों की फिर जांच हो-सीएम


किसी भी तरह का कार्यक्रम नहीं होगा-सीएम


बाबा साहेब पर घर पर ही पुष्पांजलि करें-सीएम


23 अप्रैल से रमजान के कार्यक्रम हैं-सीएम


कोई भी सामूहिक आयोजन न हो-सीएम


15 अप्रैल से सभी मंत्री कार्यालय पर बैठें-सीएम


विशेष सचिव स्तर के अधिकारी कार्यालय आएंगे-सीएम


लॉकडाउन पर केंद्र की गाइडलाइन का पालन करेंगे