प्रयागराज यूपी सॉफ्टवेयर आधारित कोर्ट से होगी मुकदमों की सुनवाई , इंटरनेट की नहीं होगी आवश्यकता.

*यूपी: सॉफ्टवेयर आधारित कोर्ट से होगी मुकदमों की सुनवाई, इंटरनेट की नहीं होगी आवश्यकता*
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिए मुकदमों की सुनवाई शुरू होने जा रही है. कोर्ट परिसर में आंतरिक कनेक्टिविटी से अदालतें चलेंगी और इसके लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होगी. इस तरह इलाहाबाद हाईकोर्ट एवं जिला अदालत परिसरों में वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुकदमों की सुनवाई की जा सकेगी. इस बाबत गुरुवार को एक सॉफ्टवेयर तैयार कर उसे लांच किया गया है. अब लखनऊ पीठ सहित इलाहाबाद हाईकोर्ट एवं प्रदेश की जिला अदालतों में वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुकदमों की सुनवाई हो सकेगी।
कोरोना वायरस से निपटने के लिए यह तैयारी की गयी है. रजिस्ट्रार आशीष कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, यह सुविधा पूरी तरह से सुरक्षित एवं निर्बाध है. इसके लिए अलग से संसाधनों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इस सेवा को विस्तार देने की प्रक्रिया जारी है. शीघ्र ही सॉफ्टवेयर आधारित कोर्ट कार्य करने लगेगी।