एसडीएम सदर की 23 राशन दुकानों के खिलाफ रिपोर्ट के बाद दुकानों पर हुई कार्यवाही.

*एसडीएम सदर की 23 राशन दुकानों के खिलाफ रिपोर्ट के बाद 20 दुकानों पर हुई कारवाही*


*13 दुकाने सस्पेंड, 5 दुकानों की सिक्योरिटी लगी और दो कोटेदारों पर हुई एफआईआर : डीएसओ*


गोरखपुर । लॉक डाउन के इस कठिन समय में दूसरों से सहायता न लेने वाले खुद्दार लोगों के लिए सरकारी राशन दुकान से मिलने वाला खाद्यान्न पेट की भूख शांत करने के लिए अंतिम सहारा है। लेकिन इस अंतिम सहारे को भी कुछ राशन माफिया छीन लेना चाहते हैं। 
स्थिति को समझते हुए तमाम जागरूक लोगों ने कोटे के खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वालों और यूनिट से कम खाद्यान्न देने वालों के खिलाफ शिकायत किया जिसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम सदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल ने टीम बनाकर जांच करायी और दोषी पाए गए दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति किया।
इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत कोटेदारों की कुल 20 शिकायतें पिछले महीने मिली थी जिसमें कालाबाजारी कि शिकायत पर 2 कोटेदार के खिलाफ एफआईआर कराया गया जबकि 13 दुकानों को सस्पेंड किया गया और 5 दुकानों से सिक्योरिटी ली गई । 
वहीं तहसील सदर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न शिकायतों के अंतर्गत जांचोपरांत 23 राशन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई थी।