हैदराबाद से आ रहे मजदूरों को नौसढ़ बस स्टैंड परिसर मे रखा गया.

*ब्रेकिंग न्यूज़*


*हैदराबाद से आ रहे मजदूरो को नौसढ़ बस स्टैंड परिसर में रखा गया*


*प्रॉपर चेक व जाँच के बाद मजदूरों को  प्रशासन द्वारा उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है*


गोरखपुर। हैदराबाद से चलकर आ रहे मजदूरों को नौसढ़ बस स्टैंड परिसर में रोका गया। ये मजदूर कुछ पैदल, गिट्टी वाली ट्रकों के सहारे  सफर कर गोरखपुर तक पहुँचे। उसके बाद प्रशासन द्वारा सभी मजदूरों को नौसढ़ बस स्टेशन परिसर में रोक लिया गया। मौके पर नायाब तहसीलदार राधेश्याम गुप्ता गोरखपुर, गीडा थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, व नौसढ़ चौकी इंचार्ज अभय नारायण सिंह मौजूद।


हैदराबाद से आये मजदूरों में गोरखपुर के 82 मजदूर, महराजगंज के 68 ,देवरिया के 03 ,कुशीनगर के 20 संतकबीरनगर नगर के 10 व सिद्धार्थनगर के 31 मजदूर मौजूद रहे। 


सभी मजदूरों को प्रॉपर चेक कर प्रशासन द्वारा भेजा जा रहा है।  प्रशासन ने मजदूरों के लिये लंच पैकेट की भी वयस्था किया।


             कलाम द ग्रेट न्यूज़


से रिपोर्ट पत्रकार यश प्रताप यादव।