लॉकडाउन - 3 में शराब की दुकान खोले जाने के बाद शराबियों के तांडव के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला गुरुवार देर रात कोतवाली शहर के अशराफ पहला विष्णुपुरी में सामने आया। जहां एक परिवहन विभाग में सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी रतन बाबू गुप्ता ने शराब के नशे में अपने बहू और बेटे से नाराज होकर अपने लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ छह फायर किये। फायरिंग से दहशत में आए मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस दौरान उसके बहू और बेटे ने अपनी जान बचाने के लिए एक कमरे में खुद को बंद कर लिया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर नशेबाज बाथरूम में छुप गया, जिसे पुलिस ने पहले घर के और बाद में बाथरूम का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला। पुलिस ने लाइसेंसी रिवाल्वर समेत नशेबाज के कमरे से दो नाजायज असलहे भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में लिया है जिसे जेल भेजा गया।
कलाम द ग्रेट न्यू से
रिपोर्ट पत्रकार यश प्रताप यादव।