उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी का बयान..

*उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी  का बयान*


मुख्यमंत्री ने 2016 से ग्राम रोजगार सेवकों के लंबित भुगतान की कार्रवाई आज सुनिश्चित की है


225.39 करोड़ रुपए की धनराशि बैंक के माध्यम से सीधे उनके खातों में भेजी है 


आज तक 233 ट्रेनों में 2 लाख 81 हजार 400 से अधिक श्रमिक प्रदेश लौट चुके हैं 


आज 12 ट्रेनें आ चुकी हैं,190 ट्रेनों की अनुमति हम दे चुके हैं 


जो अगले 2 से 3 दिन में आएंगी, इनमें लगभग 2 लाख 24 हजार श्रमिक आ सकेंगे 


मनरेगा में लगभग 23 लाख 86 हजार श्रमिक काम कर रहे हैं


इनकी संख्या बढ़ाकर 50 लाख करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है 


मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हर श्रमिक जो बाहर से आ रहा है


उसका पूरा सम्मान करें, कोई भी पैदल न चले,अगर कोई पैदल चल रहा है 


तो संबंधित जिला प्रसाशन उनकी व्यवस्था समुचित रूप से करते हुए सुरक्षित घर पहुंचाए