उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद प्रयाग में फंसे छात्रों को उनके घर पहुंचाया गया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद प्रयागराज में फंसे छात्रों को उनके घर भेजा जा रहा है। इसी बीच बुधवार को लॉकडाउन में फंसे छात्र-छात्राओं को लेकर प्रयागराज से कुशीनगर जा रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रोडवेज बस ड्राइवर को नींद आ जाने के चलते बस, ट्रक के पीछे से जा टकराई। इस हादसे में छात्र-छात्राओं समेत 27 लोग घायल हो गए हैं।


बताया जा रहा है कि यह हादसा अयोध्या में कोतवाली बीकापुर के बिलारी के पास हुआ है। हादसे के वक्त बस में 25 छात्र-छात्राएं सवार थे। हादसे में ड्राइवर व बस में ड्यूटी पर तैनात सिपाही भी घायल हो गए। सीएचसी बीकापुर से रेफर होकर 10 छात्र- छात्रा जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। सभी का इलाज चल रहा है। बस ड्राइवर व दो छात्राओं की हालत नाजुक है।
सीएम ने अयोध्या में हुई दुर्घटना का संज्ञान लिया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज से प्रतियोगी छात्रों को कुशीनगर लेकर जा रही बस की जनपद अयोध्या में हुई दुर्घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को घायलों का इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होने सभी छात्रों को सुरक्षित घर भेजने के निर्देश भी दिए हैं।


कम घायल वाले छात्र दूसरी बस से कुशीनगर रवाना
इस बीच जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व एसएसपी आशीष तिवारी अन्य अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। घायल छात्र-छात्राओं का हालचाल लिया। 10 छात्र-छात्राएं समेत 12 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं। कम घायल 15 छात्र-छात्राओं को जिला अस्पताल से बस लेकर कुशीनगर रवाना हो गई।


Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image