बाॅदा जिले में ड्यूटी के दौरान डीआईजी के ड्राइवर की हुई मौत..

डॉक्टर ने बताया मौत का कारण स्पष्ट होगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद।


 लखनऊ। बाँदा में पुलिस उपमहानिरीक्षक के ड्राइवर की अचानक ड्यूटी के दौरान मौत हो जाने के कारण अफरा तफरी का जहां माहौल व्याप्त हुआ है वहीं पुलिस कर्मचारियों के द्वारा तत्काल संबंधित ड्राइवर को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया जहां डाक्टरों ने देखने के उपरांत मृत घोषित कर दिया। हलांकि मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और डॉक्टर ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इनकी मौत होने की वजह का पता चल पाएगा। वही पुलिस द्वारा लाश का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया गया है।


 चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी दीपक कुमार के ड्राइवर की अचानक ड्यूटी के दौरान ही मौत हो जाने के कारण जहां मृतक ड्राइवर के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ ड्राइवर की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।


डीआईजी के ड्राइवर मनोहर लाल उम्र 40 वर्ष जोकि झांसी के रहने वाले बताए जा रहे हैं और ड्यूटी में ही तैनात थे। अज्ञात कारणों के चलते इनकी मौत हुई है। हालांकि पुलिस कर्मियों के द्वारा तत्कालीन जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया था जहां डॉक्टर ने देखने के उपरांत मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर की मौत के विषय में स्पष्ट कारणों को बताते हुए जिला अस्पताल में तैनात डॉ विनीत सचान के द्वारा बताया गया है कि डीआईजी कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात ड्राइवर का मृत शरीर हमारे पास लाया गया था जिस पर बॉडी को हमने मर्चरी में रखवा दिया है। और पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।


Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image