बाॅदा सफाई कर्मचारियों का मानदेय न मिलने से काटा हंगामा..

बॉदा


सफाई कर्मचारियों का मानदेय न मिलने से काटा हंगामा* 


*लॉकडाउन के दौरान करवाया गया था कार्य नहीं दिया जा रहा है मानदेय।* 


*काम करवाने के बाद जिम्मेदार कह रहे हैं नहीं हुआ टेंडर।* 


* लखनऊ।.बांदा के नगर पालिका कर्मचारियों के मानदेय न मिलने के कारण आज सैकड़ों कर्मचारियों के द्वारा नगर पालिका परिषद में सैकड़ों कर्मचारियों ने काटा हंगामा, और लगाया जिम्मेदारों पर आरोप। लॉकडाउन के दौरान करवाया गया था कर्मचारियों से सफाई का काम और पैसा देने के समय कह रहे हैं जिम्मेदार नहीं हुआ ठेका, कहां से दे पैसा।


* पूरा मामला बांदा के नगर पालिका परिषद का है जहां सफाई कर्मचारियों के द्वारा आज हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष व जिम्मेदार लोगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। वही सफाई कर्मचारियों के द्वारा बताया गया है कि लॉकडाउन के दौरान हमसे 2 महीने काम, नाली की साफ-सफाई का करवाया गया है। साथ में हमें किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी गई और अब हमारे बच्चे भुखमरी की कगार पर हैं लेकिन नगर पालिका परिषद के द्वारा काम के बाद का पैसा नहीं दिया जा रहा है।


* ओमवीर सिंह सफाई इंस्पेक्टर ने बताया है कि कोविड-19 संक्रमा को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान सफाई कर्मचारियों से कार्य लिया गया था और आज पैसे के भुगतान को लेकर के जिम्मेदार कह रहे हैं कि जहां आपने काम किया था वहां का टेंडर ही नहीं हुआ था। सफाई कर्मचारी मजदूरों का मानदेय न मिलने के कारण उनके बच्चे व परिजन भुखमरी की कगार पर हैं जिसको लेकर के आज विरोध प्रदर्शन नगरपालिका परिषद में करने के लिए मजबूर हुए हैं।


Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image