लखनऊ उत्तर प्रदेश में मानसून को लेकर खुशखबरी..

*लखनऊ.यूपी*


 *मानसून को लेकर खुशखबरी है.*


 इसके लिए अब 20 जून तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. बंगाल की खाड़ी से उठने वाली मानसूनी हवाएं 2 से 3 दिनों में यूपी (UP) में प्रवेश करने वाली हैं. मौसम विभाग (Met Department) के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अगले 2 से 3 दिनों में मानसून की पहली बारिश संभव है. सबसे पहले पूर्वांचल के इलाकों में बौछारें पड़ेंगी. बिहार से सटे जिलों में सबसे पहले मानसूनी बारिश होगी. उसके बाद मध्य यूपी और तराई का इलाका तरबतर होगा. इससे आगे बढ़ते हुए मानसून पश्चिमी यूपी को अपनी आगोश में लेगा और वहां बारिश होगी. पूर्वी यूपी के जिलों में मानसून के पहुंचने से 2 से 3 दिनों के भीतर मध्य यूपी के जिलों से होते हुए पश्चिमी यूपी तक मानसून आ जाएगा. लोगों को भारी उमस और गर्मी से निजात मिलेगी।


Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image