*जनपद - संतकबीरनगर प्रेस विज्ञप्ति दिनॉक 12-07-2020*
*संतकबीरनगर पुलिस द्वारा किए गये सराहनीय कार्यों का विवरण*
*नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले मे अभियुक्त गिरफ्तार*
*थाना बखिरा पुलिस द्वारा* मु0अ0सं0 237 / 2020 धारा 354(ख) / 504 / 506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्त नाम पता बालकिशन पुत्र श्याम बली निवासी शनिचरा पूर्वी थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा दिनांक 08.07.2020 को वादिनी की पुत्री उम्र 16 वर्ष के साथ जबरन छेड़छाड़ किया गया था व विरोध करने पर गाली गुप्ता देते हुए जानमाल की धमकी दी गयी थी जिसके संबंध मे वादिनी द्वारा थाना बखिरा पर दिनांक 11.07.2020 को अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसमे आज दिनांक 12.07.2020 को बखिरा पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*थाना मेहदावल पुलिस द्वारा* 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त प्रमोद मौर्या पुत्र मिठाई लाल निवासी बाराखाल थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना मेहदावल पर मु0अ0सं0 156 / 2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद मय हमराह।
*पीआरवी आफ द डे*
*पीआरवी 1497 द्वारा विवाद को कराया गया शांत–* पीआरवी 1497 को थाना धर्मसिंहवा क्षेत्रान्तर्गत इवेन्ट संख्या 8375 से कालर ने किसी बात को लेकर दो पक्षों मे विवाद / मारपीट होने के संबंध मे सूचना दिया। इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 05 मिनट मे मौके पर पहुंचकर विवाद को शांत कराकर मारपीट मे घायल हुए व्यक्तियों को जरिए एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया तथा दोनों पक्षों के व्यक्तियों को विधिक कार्यवाही हेतु थाना धर्मसिंहवा को सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर विवाद को शांत कराकर एक बड़ी घटना घटित होने से बचाया गया , जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहनी की गई ।
पीआरवी स्टाफ – आ0 हादिश अली, हो0चा0 उमेशचन्द्र यादव ।
- शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 05 अभियुक्त गिरफ्तार*
- थाना धनघटा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी में 02 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
- थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी में 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
- थाना मेहदावल पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
*मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 346 वाहनो से 266700 रु0 सम्मन शुल्क वसूल*
आज दिनांक 12-07-2020 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 346 वाहनो से 266700रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश दुबे बस्ती.