नेपाल - कमीशन के चक्कर में नेपाल ने चीन से खरीदा घटिया विमान , नहीं आ रहा किसी काम..

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली इन दिनों चीन से संबंध और घनिष्ठताओं को लेकर अपने ही देश में घिरे हुए हैं, ऐसे में 6 साल पहले नेपाल सरकार की तरफ से 6 विमानों की जो डील चीन से की गई थी उस पर विवाद शुरू हो गया है. द काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक जिन विमानों का बांग्लादेश ने साल 2011 में घटिया बताकर खरीदने से इनकार कर दिया था चीन ने उन्हीं विमानों को 2014 में ऊंचे दामों पर नेपाल को बेच दिया. इसमें वहां सरकार की भूमिका पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. द काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल एयरलाइंस ने जो 6 विमान सरकारी समझौते के तहत चीन से खरीदे थे अब उसके परिचालन को रोकने का फैसला किया है. नेपाल एयरलाइंस कॉरपोरेशन के एक आदेश का हवाला देते हुए द काठमांडू पोस्ट ने कहा कि एयरलाइन बोर्ड ने पहले इन विमानों के परिचालन को मंजूरी दे दी थी क्योंकि चीन के  17 सीटर Y12e और 56-सीटर MA60 के जरिए वो घाटे को कम करना चाहते थे लेकिन जोखिम देखते हुए उन्होंने फैसला बदल दिया. बता दें कि नेपाल चीन से ये विमान बतौर उपहार चाह रहा था लेकिन बीजिंग ने साफ कर दिया था कि उन्हें इस उपहार के लिए पहले कुछ विमान खरीदने होंगे. इसके बाद नेपाल चीन से छह विमान खरीदने को राजी हो गया जिसके बाद चीन ने उपहार स्वरूप दो और विमान नेपाल को दिए.


                                          कलाम द ग्रेट न्यू से रिपोर्ट पत्रकार प्रताप यादव.