जनपद गोरखपुर में आबकारी विभाग की कार्यवाही में अवैध कच्ची शराब बरामद..


*आबकारी विभाग की कार्यवाही में लगभग 75 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद , 04 महिला अभियुक्ता के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत ।*



जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर जनपद गोरखपुर में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत आबकारी



निरीक्षक सेक्टर 02 *राकेश कुमार त्रिपाठी , आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 04 चौरीचौरा आशीष कुमार तिवारी एंव आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन , पीयूष विक्रम* के संयुक्त नेतृत्व में *थाना राजघाट, तिवारीपुर एंव चिलुआताल* के विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर दबिश किया गया ।आबकारी टीम ने पहले थाना राजघाट के अन्तर्गत चकरा



अव्वल(अमुरतानी) में दबिश की और धर्मशीला पत्नी मधुसूदन के घर से लगभग 30 लीटर शराब बरामद कर अभियोग पंजीकृत किया गया । उसके बाद थाना राजघाट अन्तर्गत हर्बर्ट बन्धा पर दबिश की गयी और 02 महिला नेबुली पत्नी मन्तर और शीतल देवी पत्नी बजरंगी के घर से लगभग 25 लीटर शराब बरामद कर अभियोग पंजीकृत किया गया । उसके बाद आबकारी टीम ने थाना तिवारीपुर अन्तर्गत घुनघुनकोठा में दबिश कर गुड्डी पत्नी लालू के घर से लगभग 20 लीटर शराब बरामद कर उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । उसके पश्चात आबकारी टीम ने थाना चिलुआताल अन्तर्गत रोहुआ एंव भन्डारो में दबिश की लेकिन वहां पर किसी भी प्रकार के अवैध शराब की बरामदगी नहीं हुई ।


*कार्यवाही में शामिल आबकारी सिपाही*


शिवेंद्र तिवारी,ऋतुप्रकाश चौधरी, श्रीकांत, सूर्यभान, जावेद अहमद, हरिशंकर पाठक शामिल रहे ।