आबकारी विभाग की कार्यवाही मैं लगभग 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद..

*आबकारी विभाग की कार्यवाही में लगभग 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद ,लगभग 1000 किलोग्राम लहन नष्ट एंव 02 महिला अभियुक्ता के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत ।



जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर जनपद गोरखपुर में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत आबकारी निरीक्षक सेक्टर 01 अरविंद कुमार मिश्रा, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 02 राकेश कुमार त्रिपाठी ,



आबकारी निरीक्षक सहजनवां अरविंद सिंह


के संयुक्त नेतृत्व में *थाना राजघाट, खोराबार* के विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर दबिश किया गया ।आबकारी टीम ने पहले थाना राजघाट के अन्तर्गत चकरा अव्वल(अमुरतानी) में दबिश की और धर्मशीला पत्नी मधुसूदन के घर से एंव घर के पास स्थित बाग से लगभग 50 लीटर कच्ची शराब बरामद कर अभियोग पंजीकृत किया गया । आबकारी टीम ने अमुरतानी बाग में गड्ढे मे रखे गए महुआ एंव गुण से निर्मित लगभग 1000 किग्रा लहन को मौके पर नष्ट किया । उसके पश्चात आबकारी टीम ने थाना खोराबार अन्तर्गत जंगल अयोध्या प्रसाद में दबिश कर सीमा पत्नी घुरई के घर से लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई ।


*कार्यवाही में शामिल आबकारी सिपाही*


शिवेंद्र तिवारी,साकेत राय, मुरलीधर, मनोज दिक्षित, अमरेंद्र सिंह, ऋतुप्रकाश चौधरी, श्रीकांत, सौरभ कुमार श्रीकांत, देवानन्द, जावेद अहमद, शामिल रहे ।