गोरखपुर - लखनऊ समेत यूपी के 5 जिलों में कोरोनावायरस संक्रमण रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने गठित किया स्पेशल टीम..

*गोरखपुर, लखनऊ समेत UP के 5 जिलों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए, सीएम योगी ने गठित किया स्पेशल टीम*


उत्तर प्रदेश मे तेजी से बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुवे. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विशेष टीम गठित की है।


यह टीम प्रदेश के पांच जिलो मे कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में काम करेगी ।


बता दे कि शुक्रवार को भी राज्य में कोरोना के 6193 केस दर्ज हुए। प्रदेश मे तेजी से बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस टीम का गठन किया है ।


 यह टीम यूपी के पांच जिलों लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी में कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में काम करेगी। ये पांचों जिले राज्य में कोरोना से बड़े स्तर पर प्रभावित हैं।


शुक्रवार को इस बात की जानकरी अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने दिया, उन्होने बताया कि विशेष टीम के अलावा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य और अपर मुख्य सचिव पंचायती राज को कानपुर और प्रयागराज का दौरान करने के लिए भी सीएम योगी ने कहा है।


ये दोनों अधिकारी वहां की समस्याओं को देखकर सामाधन करेंगे।


बता दे कि अब तक प्रदेश मे कोरोना से 3762 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 6193 नए मामले सामने आए हैं।