आज समाधान दिवस के दिन भू माफिया के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते हुए उच्च न्यायालय में कार्यरत हरीश यादव..

बस्ती न्यूज़ अपडेट*

आज समाधान दिवस के दिन समस्या समाधान महेश सिंह के नेतृत्व में मैं जन-जन से समाधान करते हुए सुबह 10:00 बजे से लेकर के शाम 4:30 बजे तक गया। जो समस्या थी उसके बारे में पूरी जानकारी ली गई समाधान का उत्तर दायित्व था।

जिसमें हरीश यादव ने थाना अध्यक्ष महोदय को अपना अप्लीकेशन सौंपा जिसमें लिखा था कि  
थाना अध्यक्ष, मेरी भूमि को रिंकू चौरसिया ने बिना अनुमति के एवं बिना एग्रीमेंट के जमीन को उत्तल पुथल करने की कोशिश की अब रिंकू चौरसिया को थाना अध्यक्ष महोदय के द्वारा दीवान अलंकार मालवीय जी को कहकर थाने में उपस्थित होने को कहा गया रिंकू चौरसिया थाने में उपस्थित होकर के लिखित एप्लीकेशन दिया की मौके पर आपकी पूरी जमीन तीन हिस्सा 26  सो स्क्वायर फीट जमीन मौके पर आपकी उपलब्ध है हरीश महोदय यह कहा गया है कि आप दोनों भाई अपनी जमीन को कब्जा करें रिंकू चौरसिया बीच में नहीं आएंगे और आपकी भूमि अगर इधर-उधर होती है तो उसके जिम्मेदार रिंकू चौरसिया स्वयं है। 
दीवान अलंकार मालवीय जी ने आश्वासन दिया है कि कोई भी बात होती है तो हमें तत्काल सूचना दें आप जाकर अपनी जमीन को कब्जा करने और ना करके भूमि को प्राप्त करें. 

उसी समय यूएसएसी समय एसोसिएट कमिश्नर एसोसिएट और सहयोगी, कामा जिला अध्यक्ष महेश सिंह जन सुनवाई के दौरान कमिश्नर साहब ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की जनसुनवाई अधूरी नहीं होनी चाहिए, पहले आप उसकी पूरी बात समझ लें ताकि उसका समाधान निकाला जा सके। व्यक्ति को बार-बार उथल-पुथल की नौबत ना आऐ, यह सलाह दी गई 

सभी थाना के दीवान और वहां उपस्थित जनलोक से कहा कि आप भी पूर्ण रूप से जानकारी थाने में प्रदान करें जिससे किसी भी समाधान को करने में कोई आपत्ति ना आने पाए और जल्द से जल्द सुनवाई हो पाए,, इसी प्रकार खाना की गरिमा बनी रहेगी। 
कलाम द ग्रेट न्यूज़। 
सम्पादक - जय शंकर यादव। 


Popular posts
राष्ट्रीय लोक दल के युवा जिला अध्यक्ष सर्वेश वर्मा के जनपद के प्रथम आगमन पर हुआ जगह-जगह जोरदार स्वागत"
Image
*स्वाट/सर्विलांस व थाना असन्द्रा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर भतीजे सहित दो हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद-*
Image
*मिशन शक्ति फेस 05 अभियान के तहत महिलाओ को किया जागरूक*
Image
बहराइच में मूर्ति विसर्जन जुलूस में भारी बवाल: फायरिंग में युवक की मौत के बाद पथराव और आगजनी"
Image
इज़राइली राजदूत ने आज इण्डो-इज़राइल फल उत्कृष्टता केंद्र, बन्जरिया का दौरा किया।
Image