विभाजन विभीषीका स्मृति दिवस पर निकाला गया मौन जुलूस , सांसद हरीश त्रिवेदी के नेतृत्व में...

कलाम द ग्रेट न्यूज। ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दूबे।

9721071175


*विभाजन विभीषीका स्मृति दिवस पर निकाला गया मौन जुलूस*

बस्ती 14 अगस्त      सांसद हरीश द्विवेदी के नेतृत्व में विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह तिराहे से मौन जुलूस निकाला गया।

 यह जुलूस भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह पहुंच कर गोष्ठी में तब्दील हो गया । गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग,जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान नें कहा कि यह आजादी हमें तमाम शहीदों के बलिदान तथा प्राण निछावर करने से मिली है।

 उन्होने यह भी कहा कि मा. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे भारत में यह विभाजन विभिषिका मनाया जा रहा है। 

 उन्होने कहा कि 14 अगस्त 1947 का वह काला दिन था जब अंग्रेजो ने देश का विभाजन किया। वे लगभग पिछले 200 वर्षो तक देश पर राज कर रहे थे। देश के प्रमुख नेताओ के नेतृत्व में तमाम आन्दोलन किए। 15 अगस्त 1947 को यह देश आजाद हुआ और मजबूरन अंग्रेजो को देश छोड़कर जाना पड़ा।

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत मिट्टी एकत्र की जा रही है। उन्होने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाने के साथ शहीदों को नमन करने के लिए अपील किया है। इस दौरान मंत्री जी द्वारा सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन भी कियागया ।

उन्होने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए इसमें दर्शाये गये चित्रों की सराहना किया।  

 विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के अवसर सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि हम सभी को यह घटना याद रखना चाहिए। देश की एकता और अखण्डता तथा विकास के लिए हम सभी का सतत् प्रयास करना चाहिए। इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से लेजर शो  द्वारा एक देशभक्ति वीडियों भी दर्शको को दिखाया गया।

 विभाजन विभिषिका पर आयोजित चित्र प्रदर्शनी का सभी अतिथियों ने अवलोकन किया।      गोष्ठी में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक हर्रैया अजय सिंह, जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, सीडीेओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, डीडीओ निर्मल द्विवेदी, एसडीएम सदर विनोद पाण्डेय, सीओ विनय सिंह चौहान, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, रवि सोनकर, जगदीश शुक्ल, विवेकानन्द मिश्रा, कृष्णचन्दर सिंह, ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, भानुप्रकाश मिश्र, प्रमोद पाण्डेय, सत्येन्द्र सिंह भोलू, मनोज सिंह, अनूप खरे, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, सरदार जगवीर सिंह, ज्ञानी प्रदीप सिंह, प्रभुप्रीति सिंह, नरेश सैडाना, शैल जायसवाल सहित जनप्रतिनिधिगण एवं संभ्रांत नागरिक शामिल रहें।

Popular posts
राष्ट्रीय लोक दल के युवा जिला अध्यक्ष सर्वेश वर्मा के जनपद के प्रथम आगमन पर हुआ जगह-जगह जोरदार स्वागत"
Image
*स्वाट/सर्विलांस व थाना असन्द्रा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर भतीजे सहित दो हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद-*
Image
*मिशन शक्ति फेस 05 अभियान के तहत महिलाओ को किया जागरूक*
Image
बहराइच में मूर्ति विसर्जन जुलूस में भारी बवाल: फायरिंग में युवक की मौत के बाद पथराव और आगजनी"
Image
इज़राइली राजदूत ने आज इण्डो-इज़राइल फल उत्कृष्टता केंद्र, बन्जरिया का दौरा किया।
Image