कलाम द ग्रेट न्यूज। ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दूबे।
9721071175
*एसडीएम ह्ररैया द्वारा शराब की दुकानों पर लगातार की जा रही छापेमारी*
बस्ती 31 अगस्त लगातार मिल रही ओवर रेटिंग की शिकायत के बाद जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर उप जिलाधिकारी ह्ररैया गुलाब चंद्र द्वारा शराब की दुकानों पर लगातार छापेमारी जारी है | जिससे शराब विक्रेताओ में हड़कंप मचा हुआ है |
उप जिलाधिकारी गुलाब चंद्र ने कप्तानगंज,रहरवा, महाराजगंज में थाना प्रभारी और आबकारी निरीक्षक के साथ औचक निरीक्षण किया |
उन्होंने देसी शराब अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानों पर जांच के दौरान रजिस्टर में ओवर रेटिंग पाए जाने पर जुर्माना लगाया |
उप जिलाधिकारी ह्ररैया गुलाब चंद्र ने कहा कि लगातार ओवर रेटिंग की शिकायतें मिल रही थी |
इसके पहले भी कई मार हुए छापा में कई दुकानदारों के ऊपर जुर्माना और मुकदमा दर्ज हो चुका है |
उप जिलाधिकारी गुलाब चंद्र के निर्देश पर थाना छावनी में आबकारी निरीक्षक अंगद गौड़ ने कच्ची शराब बनाने वालों पर दर्ज कराया हुआ है मुकदमा |