वाराणसी में भूकंप के हल्के झटके हुए महसूस....

 कलाम द ग्रेट न्यूज। पत्रकार यश प्रताप यादव।

*वाराणसी में भूकंप के हल्के झटके*

■ वाराणसी :

जिले में सोमवार रात भूकंप के झटके लगे। हालांकि ये झटके इतने हलके थे कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के भू-विज्ञानी प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भूकंप के झटके की रिएक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.9 दर्ज की गई है। भूकंप का क्षेत्र छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से 47 किलोमीटर दूर कोरबा के दक्षिण में रहा। चूंकि छत्तीसगढ़ से बनारस तक आई भूकंप की तरंगें काफी हल्की हो गईं थीं, इसलिए यहां सतह पर लोगों को इसका अनुभव नहीं हुआ। अंबिकापुर में भूकंप के दो झटके आए थे। पहला तेज रहा जबकि दूसरा अपेक्षाकृत हल्का था।