लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त ....

 कलाम द ग्रेट न्यूज। ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दूबे।

97210 711 75

 *लो वोल्टेज और अघोषित विद्युत कटौती से जनता त्रस्त*

»»» जिले के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों की जनता में अघोषित बिजली कटौती से मचा हाहाकार -

»»» पूरी रात में मातृ दो से ढाई घंटे मिल पाती है बिजली-

»»» लो वोल्टेज  तथा अचानक से वोल्टेज में उतार-चढ़ाव इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को कर रहा है नुकसान -

»»» निर्वात बिजली से जगमगा रहा है प्रदेश  मुख्यमंत्री के इस दावे की पोल खोल रहे है बस्ती जिले के अधिकांश फीडर-

 बस्ती अगस्त     लोग वोल्टेज और अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीण क्षेत्र की जनता परेशान है |  बारिश न होने और इस भीषण गर्मी के वजह से लोगों को ना दिन में राहत मिल रही है और ना रात में सो पा रहे हैं |

 बिजली सप्लाई का यह हाल है कि आने के बाद हर 10 मिनट पर 15 मिनट पर कट जाया करती है  |

पिछले एक सप्ताह से नगर बाजार बस्ती चौबह फीडर से 24 घंटे में कुल चार पांच घंटे बिजली ही सप्लाई मिल पा रही है वह भी कई किश्तो में 10 से 15 मिनट के लिये |

 पानी की 2 बूंद और जरा सी तेज हवा विद्युत फॉल्ट का कारण बन जाया करती है |

 इस उमस भरी गर्मी में लोगों की रातें टहलते हुए बीत रही है | सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों बच्चों और मरीजों को हो रही है जो इस गर्मी में अघोषित विद्युत कटौती से उमस भरी गर्मी के साथ मच्छरों से भी परेशान है  |

अब जबकि सरकार नें केरोसिन तेल भी बंद कर रखा है तो शाम को बिजली न रहने से अंधेरे में आम जनता खाना बनाने से लेकर  बाकी काम करने को मजबूर है जिससे जहरीले कीड़ों का भय हमेशा बना रहता है |

 नगर निवासी विशाल कुमार,स्नेह, बासदेव, बद्रीनाथ भतरिंहा जोत निवासी हरि प्रकाश दुबे,महेश, पोखरनी निवासी कलीम, वसीम,इरशाद, रिंकू आदि का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से लो वोल्टेज और 24 घंटे में माता चार-पांच घंटे बिजली मिलने के कारण गर्मी कारण उनके घर के बच्चे और घर की औरतें परेशान हैं | दिन तो किस तरह काट लेते हैं लेकिन रात में डेढ़ से दो घंटे बिजली मिल पाती है और रात में सो ना पाने के कारण दिन में भी कोई काम नहीं कर पाते |

 जिले के अधिकांश ग्रामीण उपकेंद्रों से नहीं मिल पा रही है चार से पांच घंटे से ज्यादा की बिजली |