लखनऊ एचएसओ हसनगंज थाना ने मनकामेश्वर मंदिर का किया निरीक्षण....
खबर उत्तर प्रदेश लखनऊ।
एचएसओ हसनगंज थाना ने मनकामेश्वर मंदिर का किया निरीक्षण।
सावन के पर्व के महीने में श्रद्धालुओं को कोई मशक्कत का सामना ना करना पड़े और आवागमन का सामना करते हुए सभी श्रद्धांजलि और को निरीक्षण करते हुए मनकामेश्वर मंदिर के चारों तरफ तथा रोड से पैदल गश्त करते हुए हसनगंज के एचएसओ अपनी टीम के साथ पैदल गस्त करते हुए आगे बढ़े पुख्ता निरीक्षण करते हुए टीम को आश्वासन दिया कि कड़ी निरीक्षण करते रहने का आदेश और कोई श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसकी निगरानी खड़ी होनी चाहिए वही मंदिर के भीतर भी जाकर निरीक्षण किया पर भगवान भोलेनाथ के चरणों में प्रणाम किया।
वही वजीरगंज गंज के थाने के एचएसओ अपनी टीम के साथ वजीरगंज चौकी के आसपस और परिसरों में निरीक्षण किया वजीरगंज के थाना के टीम भी अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए आगे बढ़े आवागमन को मध्य नजर रखते हुए भी सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक नियमावली पालन को नजर रखा। लखनऊ पुलिस हमेशा अपने कर्तव्य को पालन करते हुए सतर्क और चुस्त रहती है वही 112 डायल 100 डायल पुलिस हमेशा हर जगह हर चौराहे पर तैनात रहती है किसी भी व्यक्ति का कॉल आने पर मुस्तैद रहते हैं।
   कलाम द ग्रेट न्यूज। सम्पादक जय शंकर यादव।
Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image